अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. सैयदराजा पुलिस और एक बदमाश नवहर मुसहर के बीच मुठभेड़ हुई. बदमाश ने न्यायालय ले जाते समय दरोगा की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान हुई गोलीबारी में नवहर मुसहर के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दोबारा गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना सोमवार रात की है. पुलिस नवहर मुसहर को न्यायालय ले जा रही थी, तभी हाईवे पर जाम लग गया. इसी का फायदा उठाकर बदमाश ने दरोगा की पिस्तौल छीन ली और भागने का प्रयास किया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सैयदराजा और चंदौली पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में नवहर मुसहर के दाहिने पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: कार डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत

इस मुठभेड़ में चंदौली थानाध्यक्ष की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, हालांकि उनकी चोटों की गंभीरता के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. नवहर मुसहर को गिरधारी गांव में चोरी के बाद ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. उस पर 17 वर्षीय किशोर की मौत के मामले में शामिल होने का आरोप है. पुलिस उसे आज न्यायालय में पेश करने वाली थी.