रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अपनी पार्टी को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए इन दिनों राज्य में सदस्यता अभियान चला रही है, जिसमें शामिल होने, समीक्षा बैठक लेने शुक्रवार को प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का भी रायपुर पहुंचे हैं.
बैठक को लेकर डॉ चंदन यादव ने बताया कि प्रदेश में सदस्यता अभियान का काम जारी है. ऑब्जर्वर आ रहे हैं ये देखने के लिए कि काम कैसा चल रहा है. अभियान के लिए 31 मार्च तक की डेडलाइन दी गई है. रिपोर्ट्स भी हम देख रहे हैं. आज बैठक है, जिसमें समीक्षा होगी.
वहीं चुनाव को लेकर बताया की हमने तैयारियो की शुरुआत कर ली है. धीरे-धीरे हर जिले का दौरा कर जानेंगे, कि परिस्थिति कैसी है. सरकार और संगठन एक साथ कैसे काम करें, इसके लिए हमारा प्रयास है. ब्लॉक डिस्ट्रिक्ट पर हर जगह संगठन का चुनाव होगा, एआईसीसी का चुनाव भी होगा, जिसके लिए सदस्यता अभियान जरूरी है.