CRIME NEWS: बहू ने घरेलू विवाद में 75 साल के ससुर की पीट- पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. इसे भी पढ़ें- हवस के पुजारीः आश्रम में भक्ति की आड़ में दरिंदगी, 55 साल की महिला के साथ गैंगरेप, ऐसे दिया काली करतूत को अंजाम…

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि, यह घटना बिहार के छपरा के साहेबगंज की है. 75 साल के बुजुर्ग रामनाथ प्रसाद की उनकी बहू हत्या कर दी. घर में लगे हैंडपंप को लेकर विवाद हुआ था. जिसे बहू पिंकी देवी (40) ने लगवाया था. आरोप है पिंकी हैंडपंप से किसी को पानी भरने नहीं देती थी. बहू द्वारा ससुर का हत्या किए जाने पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बुजुर्ग अपनी बहू और पोता के साथ छपरा में रहते थे और वो भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए थे.

बीमार ससुर ने उस हैंडपंप से पानी भर लिया जो उनकी बहू को अच्छा नहीं लगा और उसने अपने ससुर को पीट दिया. परिजनों ने बताया कि हाल ही में ससुर के हार्ट का ऑपरेशन हुआ था. वहीं, आरोपी महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के किसी मुस्लिम युवक के साथ अवैध संबंध है. उसके पिता ने रंगें हाथों उसे पकड़ लिया था. उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद पत्नी ने दारू पीकर उसके पिता की हत्या की.

इस मारपीट में ससुर रामनाथ प्रसाग घायल हो गए और उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और पुलिस ने आरोपी को बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस बताया कि पिछले काफी समय से परिवार में विवाद चल रहा था. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक