रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो की एक मां पिछले चार महीनों से अपनी वकील बेटी को ढूंढते-ढूंढते दर-दर भटक रही है। परेशान मां ने आखिरकार रोते-बिलखते SP कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई है कि उसकी बेटी को ढूंढकर उसके हवाले कर दिया जाए। जनसुनवाई के दौरान महिला ने जो आवेदन दिया, उसमें चौंकाने वाला आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसकी बेटी छतरपुर जिला न्यायालय में एक वकील के अंडर में काम करती थी। उसी वकील ने उसका ब्रेनवॉश (माइंड वॉश) कर दिया, जिसके बाद बेटी अपनी मां-बाप की पहचान से ही इनकार कर रही है।

READ MORE: प्रिंसिपल ने 6वीं क्लास के छात्र से की मारपीट: मां से कहा-आपका बच्चा गुंडा बनेगा, चेहरे पर दिखे चोट के लाल निशान, FIR दर्ज  

मां का आरोप है कि वकील ने बेटी को कहीं छिपाकर रखा हुआ है और चार महीने से वह उससे मिल भी नहीं पा रही है। बेटी के गायब होने के बाद खजुराहो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। SP कार्यालय में आवेदन देते वक्त मां फूट-फूटकर रो पड़ी और अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि “मेरी बेटी को उस वकील ने फंसा लिया है… वो मेरी इकलौती बेटी है… मुझे मेरी बेटी वापस चाहिए। पुलिस का कहना है कि युवती की गुमशुदगी का मामला खजुराहो थाने में पहले से दर्ज है और मामले की जांच जारी है। इधर मां का दावा है कि इतने दिनों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए वह सीधे SP साहब के पास पहुंची है।  

READ MORE: दिल दहला देने वाली घटना: पति को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, मदद मिलने से पहले ही महिला की मौत

महिला ने बताया कि वह खजुराहो रवि कालोनी की रहने वाली है, उसकी बेटी छतरपुर में वकील इम्तियाज अहमद सिद्दीकी के अंडर में रहकर काम सीखती थी। चार महीने से मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं रखे हुए हैं। महिला ने बताया कि बच्ची की उससे बात नहीं हो पा रही है। उसकी बेटी का ब्रेनवाश कर दिया गया है, जिससे वह हमें भी पहचाने से इंकार कर रही है। मेरी पुलिस प्रशासन से गुहार है कि मेरी बेटी को ढूढ़कर उसे सौंपा जाए।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H