प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ में आपको यदि किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में एंबुलेंस की जरूरत पड़ी और आप 108 को फोन करेंगे तो संभव है कि एंबुलेंस करीब 30 मिनट बाद आपके पास पहुंचेगी. पिछले दिनों हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक में यही रिस्पांस टाईम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी बताया गया. जिसके बाद सीएम ने इसे दुरूस्त करने के निर्देश दिए है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते है कि बैठक में आपतकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 संजीवनी एक्सप्रेस का 30 मिनट के रिस्पांस टाइम में दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए गए है. इसके पीछे की वजह जो सामने आई है उसके मुताबिक 108 संजीवनी एक्सप्रेस की संख्या को कम बताया जा रहा है.
हायर सेंटर रेफर करने में हो रहा है अधिकांश एम्बुलेंस का इस्तेमाल जानकारी के मुताबिक 108 संजीवनी एक्सप्रेस का उपयोग घायलों और मरीजों को सेवा देने के साथ ही बड़ी संख्या में सरकारी हॉस्पिटल आने वाले घायलों और मरीजों को हायर सेंटर रिफर करने में भी किया जा रहा है. एम्बुलेंस रेफर केस में व्यस्त होने के कारण दूसरी दूसरी लोकेशन से एम्बुलेंस बुलाई जाती है, जिसके कारण रिस्पांस टाईम 30 मिनट होने का दावा किया गया है.