रायपुर। कोरोना ने छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है. राजधानी रायपुर की एक युवती कोरोना पॉजीटिव पाई गई है. जिसका इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है. लेकिन इन सबके बीच कई लोग ऐसे भी हैं जो उस युवती की फोटो और फेसबुक पेज का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं. जिसमें कई लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना के लिए युवती और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

सोशल मीडिया में न सिर्फ युवती बल्कि उसके भाई और परिवार को लेकर भी टिप्पणी की जा रही है. लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई कर रही इस युवती के वायरल हो रहे इन फोटो और पोस्टों पर पीड़िता की मां ने प्रदेश के तमाम लोगों के नाम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. पत्र में मां प्रदेश वासियों से सवाल कर रही है कि क्या उनकी बेटी ने टेस्ट कराकर कोई गुनाह कर दिया है. पत्र में उन्होंने अपनी बेटी के साथ ही अपना नाम भी लिखा है लेकिन हम उनके नाम को पत्र से हटा दिये हैं. ताकि उनकी पहचान उजागर न हो सके. हम उनका पत्र हूबहू पोस्ट कर रहे हैं.

हाँ मै …. ki maa hun

एक साहसी बेटी की माँ
एक ज़िम्मेवार नागरिक की माँ

जिसने अपने आप से जाकर अपना टेस्ट दिया
हमारे मना करने के बाद भी
और तो और aiims वालों ने खुद मना किया
कि आपको बुख़ार सर्दी खाँसी नहीं है आपको ज़रूरत नहीं है
फिर भी उसने टेस्ट कराया

यही उसकी सज़ा है
आप सब उसकी फ़ोटो viral कर रहें है
ये हमारे देश की मेडिया है
मुझे तो आब ऐसे समाज और देश की चिंता हो रही है की
हमारा समाज कहा जरहा है😢😢
मेरी बेटी अपनी मेहनत से hamesa top किया और द london business school में पढ़ रही है और एक responsible सिटिजन होने के नाते ये स्टेप लिया
अब लग रहा है उसने समाज के हित मै सोचने का गुनाह किया, मेरा एक बेटा है जिसे कुछ नहीं हुआ है फिर भी उसका नाम दिया जा राहा है…………………….
I request all of u to co operate and stand with us
और हमें जीने दें
Msg by …….

युवती की मां के साथ ही उसके भाई ने भी एक पत्र पोस्ट किया है. जिसमें उसने भी कहा है कि हम जिम्मेदार नागरिक हैं, हमारा टेस्ट निगेटिव आया है और हम होम आइसोलेशन में हैं..