सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 18+ का टीकाकरण किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच एपीएल वर्ग के लिए टीका खत्म हो गया है. यदि और टीका नहीं आया, तो गुरुवार यानी कल से एपीएल वर्ग के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाएगी.

इसके अलावा नए फ्रन्ट लाइन वर्कर ग्रुप के लिए भी कल तक के लिए ही टीका बचा हुआ है. अब वैक्सीन की नई खेप आने पर ही दोबारा टीका लग पाएगी. वहीं बीपीएल और अंत्योदय वर्ग के लिए अभी वैक्सीन मौजूद है. इनके लिए टीकाकरण अभियान जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- ‘लाल आतंक’ पर पुलिस का शिकंजा: 6 नक्सली गिरफ्तार, 2 सहायक आरक्षक की हत्या में थे शामिल 

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने कहा कि आज एपीएल कोटे का वैक्सीन खत्म हो गया है. इस कोटे का वैक्सीनेशन कल होगा या नहीं शाम के बाद ही पता चलेगा. बीपीएल और अंत्योदय कोटे का वैक्सीनेशन जारी होगा. अभी उनके कोटे का वैक्सीन है. फिलहाल बहुत जल्द वैक्सीन आने की सूचना है.

4 कैटेगरी में हो रहा टीकाकरण

  • बीपीएल कार्डधारियों को 52 प्रतिशत
  • एपीएल कार्डधारियों को 16 प्रतिशत
  • अंत्योदय कार्डधारियों को 12 प्रतिशत
  • को-मोर्बिलिटी वालों को 20 प्रतिशत

इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस से निपटने छत्तीसगढ़ ने कसी कमर, CM बघेल ने दवाओं को लेकर दिए ये निर्देश 

बता दें कि रायपुर जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोरोना टीकाकरण के लिए 18 केंद्र बनाया गया है. रायपुर में कल 509 नए कोरोना मरीज मिले और 33 लोगों की मौत हुई थी. प्रदेश में मंगलवार को 9 हजार 717 केस सामने आए थे. जबकि 199 लोगों की कोरोना से मौत हुई. 12 हजार 440 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए.

इसे भी पढ़ें- EXCLUSIVE : शराब की होम नहीं, अब चौक-चौराहों पर डिलीवरी, मदिरा प्रेमियों की लगी लंबी लाइन, विभाग की अधूरी तैयारी से बढ़ी परेशानी 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material