रायपुर. दो दिन पहले ससुराल वालों ने अपनी बहू की मौत के बाद उसके शव का दफना दिया था, उसी शव को दो दिन बाद कब्र खोदकर बाहर निकाला गया और उसका पोस्टमार्टम किया गया. इस मामले में मृतका के घर वालों ने (मायके) ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की आशंका व्यक्त की थी. ये पूरा मामला जांजगीर के बलौदा का है.
जानकारी के मुताबिक पंतोरा चौकी अंतर्गत ग्राम बेलटुकरी के विकास आदिले की पत्नी करूणा आदिले ( 27 ) गर्भवती थी. करूणा की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए, जहां बेटे को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों की जांच में ये पता चला है कि उसके शरीर में खून की कमी थी. वहां उसकी तबियत और खराब हुई तो उसे चांपा और फिर बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हालांकि हत्या की आशंका के बाद एसडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर बलौदा नायब तहसीलदार की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया और उसका पोस्टमार्टम किया गया.
- सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर बहू को सुसराल वाले मारते थे ताने, नविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब कॉलेज में हुआ ये बड़ा खुलासा
- ‘कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब’, जानें मुकेश सहनी ने किसके लिए कही ये बात?
- नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- मुख्यमंत्री साय
- 38th National Games : खेल विकास का लिखा जा रहा नया अध्याय, पर्वतारोही बोलीं- पहाड़ी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मिलेगा अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका
- International Masters League: सचिन समेत ये स्टार दिखाएंगे जलवा, रायपुर समेत इन वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच, नोट कर लें तारीख