रायपुर। आम आदमी पार्टी के नेताओं का आमरण अनशन लगातार 17 वें दिन भी जारी है। आम आदमी पार्टी 14580 शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि आंदोलन सतत जारी रखते हुए आज प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर आमरण अनशन पर बैठ गए है । कल शाम जिस तरीके से पुलिस द्वारा अनशन रत देवलाल नरेटी जी को गिरफ्तार किया गया वह पूर्णतः गलत है।

मुन्ना बिसेन ने कहा कि जिस तरह से यह सरकार सिर्फ घोषणाओं पर चलाई जा रही है और अनावश्यक पदो जैसे संसदीय सचिव आदि पर नियुक्तियां कर रही है इससे साफ जाहिर होता है कि शिक्षकों की नियुक्ति या अच्छी शिंक्षा से प्रदेश सरकार का कोई लेना देना नहीं है। सिर्फ जुमले छोड़ते जाना और अपने उल्लू सीधे करना ही सरकार का काम रह गया है। अनशनरत देव लाल को गिरफ्तार करने से उन्होंने सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार अब हमसे यह अधिकार भी छीन रही है कि हम इनका विरोध भी नहीं कर सकते।

पार्टी प्रवक्ता अनुषा जोसेफ ने कहा हम युवा झुकने वाले नहीं है यह आमरण अनशन अब 19 जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में शुरू होगा और सरकार की पुलिस इसको जितना कुचलने का प्रयास करेगी उतना ही हमारे कार्यकर्ता उत्साह से इस आंदोलन को सफल बनाएंगे ।

तेजेन्द्र तोड़ेकर ने बताया हमारे अनशन को लगातार पूरा सहयोग मिल रहा है और हमें छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवक युवतियों और सामान्य जनता के मिस्ड कॉल अनवरत आ रहे हैं, पर लगता है सरकार की प्राथमिकता निर्माण कार्य व मलाईदार पद जैसे जांच चौकी के इंस्पेक्टर आदि की नियुक्ति मे ज्यादा है जिसके माध्यम से सरकार के लोग अपनी जेब भर सके। बेरोजगारो को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता ही नही रह गई है ।

आज के इस आमरण अनसन को समर्थन देने रायपुर जिले के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय उपवास कर अनसन को समर्थन दिया जिसमें एकांत अग्रवाल जिला सचिव मुकेश देवांगन जिला संगठन मंत्री अज़ीम खान जिला मीडिया प्रभारी संतोष दुबे सह संगठन मंत्री उमेश जंघेल हेमंत कुमार टंडन आनद मानिकपुरी अन्नू अरुण सिंह कलावती मार्को प्रदेश प्रवक्ता अनुषा जोशेफ नौसाद अली सन्त राम सलाम शिव पोटाई उमेश पोटाई उपस्थित रहे।