चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दुर्ग जिले में लगाया गया लॉक डाउन गुरुवार 6 अगस्त को समाप्त होगा। जिला प्रशासन द्वारा अब लॉक डाउन को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही जिले में पिछले 14 दिनों से बंद सभी कार्यालय, बाजार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रारंभ हो जाएंगे और आम जनता के ऊपर लगी पाबंदियां भी खत्म हो जाएंगी।

लॉक डाउन खत्म होने के बाद जिला प्रशासन व्यापारिक संगठनों से संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के पालन, मास्क और सैनिटाइज़ेशन का पालन करने के बाध्यता के साथ दुकानों के खुलने का समय निर्धारित करने पर विचार विमर्श किया जाएगा।

जनसंपर्क द्वारा जारी एक और बयान में बताया गया है कि व्यापारिक संघों के अध्यक्षों के साथ जिला प्रशासन की बैठक गुरवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिसके बाद व्यवसाय को खोलने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा वहीं एहतियात बरतने संबंधी नियमों को तय किया जायेगा।

आपको बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भूपेश कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें कोरोना की स्थिति को हुए लॉक डाउन के निर्णय का अधिकार कलेक्टरों के ऊपर छोड़ दिया गया था। बैठक में निर्णय लिया गया था कि कोई भी जिला अचानक लॉक डाउन नहीं लगाएगा और तीन दिन पहले इसकी सूचना जनता को देनी होगी। जिसके बाद दुर्ग जिले में 23 जुलाई से लॉक डाउन लगाया गया था जिसे बाद में 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था।