सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) डबरा के करहिया थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मंदिर के 65 वर्षीय बाबा हरिराम ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी बाबा ने युवती के घर में घुसकर सोते समय उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता ने घटना की जानकारी सबसे पहले अपने भाई और मां को दी। वहीं दूसरे बाबा ने आरोपी बाबा को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं जब आरोपी की पिटाई की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जुर्म कबूल करते हुए वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला सामने आने के बाद पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में जीरो नंबर पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाबा हरिराम को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा मंदिर से जुड़ा हुआ था और गांव में उसकी पहुंच थी। घटना से पूरे गांव में आक्रोश है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H