पंकज भदौरिया. दंतेवाड़ा. 05 के बन्द को लेकर नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए दन्तेवाड़ा के ही अलग अलग थानाक्षेत्रों में वारदातों को अंजाम दे रहे है. ये सिलसिला बीजापुर जिले के साथ दन्तेवाड़ा जिले में भी नक्सलियों ने जारी रखा है. सबसे पहले कटेकल्याण थाना क्षेत्र के में गाटम में मनोज मुड़यामि की हत्या की वारदात अंजाम देते है. तो दूसरी घटना बचेली थानाक्षेत्र के आकाशनगर में पानी सप्लाई लाइन के पंप हाउस में आगजनी कर दी जाती है.

दो घटनाओ की खबर जब तक आम आवाम में फैल भी नही पाई थी तीसरी वारदात किरंदुल के डिपाजिट नम्बर 13 में जीप को आग ओके हवाले झोंक कर कर दी जाती है.  देर शाम फिर नक्सलियों ने किरंदुल इलाके में कडमपाल में फाइनोर में लगी 02 वाहनों को देर शाम 8 बजे फिर आगजनी कर दी.

नक्सलियों नेएक और बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए बचेली और भांसी के बीच रेल लाइन में क्षति पहुँचाई है. जानकारी के मुताबिक 435 नम्बर पोल ट्रेन को नक्सलियों डीरेल किया है। जिसमें 1 इंजन, 7 डब्बे हुए क्षतिग्रस्त होने की खबर मिल रही है. साथ ही इस घटना से रेल लाइन पूरी तरह से हुई बाधित भी हो गया है. जानकारी के मुताबिक इन घटनाओ के चलते पुलिस ने हाई अलर्ट सभी थानों में जारी किया है.