नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में जून में डेंगू के कुल 32 मामले दर्ज किए गए, जिसकी इस साल कुल संख्या 143 हो गई है. शहर में अब तक डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई है. मलेरिया रोधी अभियान (मुख्यालय) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20 और मई में 30 मामले दर्ज किए गए. शहर ने जून 2020 में 20 मामले दर्ज किए थे.

पिछले कुछ सालों में डेंगू के आंकड़े

जून 2020, 2019, 2018 और 2017 में शहर में 20, 26, 33 और 60 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले सामने आए थे, जो पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा है. 2016-2021, 2020 की अवधि में 1,072 संक्रमणों के साथ सबसे कम मरीज देखे गए. 2016 में दिल्ली में कुल 4,431 मामले दर्ज किए गए, 2017 में 4,726, जबकि 2018 में यह संख्या घटकर 2,798 और 2019 में 2,036 हो गई.

ये भी पढ़ें: योग क्लास में आकर लोगों के दिल की भड़ास निकल जाती है, उन्हें अच्छा लगता है, योग से शारीरिक और मानसिक दोनों लाभ- CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 615 नए मरीज मिले

सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 615 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई. कोविड 19 पॉजिटिविटी दर घटकर 3.89 प्रतिशत हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,507 है, जिसमें 1,732 का घरेलू आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 1,043 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,09,266 हो गई है.

कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 357

नए मामलों और मौतों के साथ शहर में कुल मामले 19,38,048 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 26,275 हो गई है. शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 357 है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या 3,51,02,325 है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में दाखिला लेने वालों के लिए सुनहरा मौका, अब 12 जुलाई तक कर सकेंगे दाखिला, उम्र सीमा में भी मिली 6 महीने की छूट

भारत में कोरोना के मामलों में इजाफा, 16,159 नए मामले दर्ज, 28 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में बुधवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 16,159 नए मामले दर्ज किए. यह संख्या मंगलवार को सामने आई 13,086 से अधिक है. इसी अवधि में कोरोना वायरस से 28 लोगों की मौत हुई, जिससे देशभर में मरने वालों का आंकड़ा 5,25,270 हो गया. वहीं 15,394 मरीज महामारी से ठीक भी हुए हैं. देशभर में कोरोना से ठीक हुए कुल संख्या बढ़कर 4,29,07,327 हो गई है, जिससे रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत हो गया है.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ताश के पत्तों और म्यूजिकल चेयर की तरह कर रही है दिल्ली सरकार के विभागों में तबादला, 6 लाख बच्चों के भविष्य से भी खिलवाड़- मनीष सिसोदिया

कुल हुए टेस्ट की संख्या बढ़कर 86.49 करोड़

इस बीच, डेली पॉजिटिविटी रेट भी मामूली बढ़कर 3.56 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.84 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में देश भर में कुल 4,54,465 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल हुए टेस्ट की संख्या बढ़कर 86.49 करोड़ से अधिक हो गई.