Delhi nephew murdered uncle: नंद नगरी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, यहां किसी मामूली बात पर चाचा ने अपनी भतीजी को डांट दिया था। इस बात से लड़की का भाई इतना गुस्सा हो गया कि उसने अपने चाचा को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

मृतक के परिजनों से हुई पूछताछ

मरने वाले की पहचान पन्नालाल के रूप में हुई है। पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच में जुटी है। मौका ए वारदात के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा के अनुसार मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

FIR दर्ज, किस बात पर था डांटा इसकी हो रही जांच

पुलिस के अनुसार पन्नालाल ने अपनी भतीजी को किस बात पर डांटा था इस बारे में पता किया जा रहा है। पडोसियों के मुताबिक पन्नालाल अपनी भतीजी और भतीजे काफी प्यार करते थे। इसके अलावा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में FIR दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस ने लिए परिजनों के बयान

पुलिस के अनुसार परिजनों के बयान लिए गए हैं। जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की उम्र के बारे में साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। आपसी रंजिश, प्रोपर्टी समेत सभी एंगलों से मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित का मोबाइल रिकॉर्ड भी देखा जाएगा। जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m