दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक दर्दनाक हादसा 16 साल के नाबालिग ने कार से 32 वर्षीय सुजीत मंडल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सुजीत कार में फंस गए और नाबालिग चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे करीब 600 मीटर तक घसीटा। गंभीर चोटों के चलते सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना समयपुर बादली की एक पीवीसी पाइप फैक्ट्री के पास हुई, जहां सुजीत काम करते थे। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की टक्कर के बाद फैक्ट्री कर्मचारी सुजीत मंडल वाहन के आगे फंस गए थे। लेकिन आरोपी नाबालिग ने गाड़ी रोकने के बजाय स्पीड और बढ़ा दी। नतीजा यह हुआ कि सुजीत को करीब 600 मीटर तक घसीटते हुए ले जाया गया।

क्या है पूरी घटना?

शनिवार शाम करीब 7 बजे समयपुर बादली स्थित फैक्ट्री के बाहर 32 वर्षीय सुजीत मंडल खड़े थे। इसी दौरान एक लाल रंग की कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुजीत कार के सामने वाले हिस्से में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद भी कार चालक ने वाहन रोका नहीं बल्कि गति और तेज कर दी। नतीजतन, सुजीत को करीब 600 मीटर तक घसीटा गया। घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि शख्स कार में फंसा हुआ है और चालक लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। करीब 600 मीटर बाद जब शव वाहन से अलग हुआ, तब आरोपी ने कार रोकी नहीं बल्कि मौके से फरार हो गया।

दिल्ली में आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए नया अभियान, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार का बड़ा कदम

आरोपी नाबालिग गिरफ्तार

हादसे के बाद घायल सुजीत मंडल को तत्काल बुराड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी रोहिणी निवासी 16 वर्षीय नाबालिग है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह एक मैकेनिक की दुकान से लौट रहा था, तभी अचानक मोड़ पर कार घुमाने की कोशिश में यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (IPC 304A) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एलजी के नोटिफिकेशन के खिलाफ वकीलों की हड़ताल जारी, दिल्ली HC में याचिका दाखिल

सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सुजीत मंडल कार के नीचे फंसा हुआ था और नाबालिग चालक कार को तेज़ी से भगाता रहा। इस दौरान एक साइकिल सवार लड़के ने इशारे से चेतावनी भी दी, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। फुटेज के आधार पर यह स्पष्ट है कि आरोपी को शख्स के नीचे फंसे होने की जानकारी थी, इसके बावजूद उसने कार रोकने की बजाय उसे लगभग 600 मीटर तक घसीटते हुए आगे ले गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक