प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में एक बार फिर प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती हुई नजर आई. यहां एक व्यक्ति अपनी बाइक पर एक खाट बांधकर बीमार महिला को उस पर लेटाकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने बाद स्वास्थ्य अमला में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, वीडियो जिले के सतवास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. बताया जा रहा है कि महिला ग्राम मिर्जापुर की रहने वाली है और उसे डायलेसिस के लिए लाया गया था. अस्पताल तक महिला को लाने के लिए व्यक्ति ने अपनी बाइक में एक खाट बांधा है. जिस पर महिला को लेटाया है.
MP के देवास जिले में बाइक में बंधी खाट पर महिला को इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल pic.twitter.com/2k8opsTNaK
— raj kumar شہزادہ (@RKPLive) October 17, 2021
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमएचओ एमपी शर्मा ने भी एक वीडियो बनाकर अपना बयान जारी किया हैं. उन्होंने बताया कि महिला हमेशा डायलेसिस के लिए आती हैं और उसे जननी सुरक्षा से लाया जाता हैं. लेकिन इस बार वह बाइक पर खाट बांधकर क्यों लाया गया. इसकी जांच की जाएगी.