![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अभिषेक मिश्रा, धमतरी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है. आज पटना के लगातार 4 बार भाजपा के विधायक रह चुके दिलीप जायसवाल धमतरी पहुंचे, जहां उन्होंने विवादास्पद भाषण दिया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दिलीप जायसवाल ने सफाई कर्मियों से यहां तक कह दिया कि अगर भूपेश बघेल आपकी नियमितीकरण की मांग पूरी करते हैं तो वोट भी उन्ही को देना.
बिहार के नेताओं के बयान और भाषण अक्सर विवादास्पद बन जाते हैं. ऐसा ही मामला धमतरी से सामने आया है, जहां बिहार के भाजपा विधायक दिलीप जायसवाल स्कूल सफाई कर्मचारियों के धरने को समर्थन देने मंच पर गए. भाषण में विधायक के बोल सुनकर सब अवाक रह गए, उन्होंने कहा, आज जो कुत्ता है वो पिछले जन्म में बड़ा आदमी था.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/image-2023-09-29T202007.866.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-28-at-16.28.06-1024x576.jpg)
दिलीप जायसवाल ने सफाई कर्मियों को यहां तक कह दिया कि अगर भूपेश बघेल आपकी मांगे पूरी करते हैं तो वोट भी उन्ही को देना. इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी बिहार के जैसा शराबबंदी करेंगे और इसे घोषणा पत्र में भी रखेंगे. आपको बता दंे कि दिलीप जायसवाल को विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से रायपुर संभाग के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
देखें VIDEO –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक