दीपावली के त्योहार पर इस बार असमंजस की स्थिति बन रही हैं. यह तो तय है कि 24 को दीपावली मनाई जाएगी, इसके अगले दिन होने वाली गोवर्धन पूजा 25 को पूरे दिन सूर्य ग्रहण के सूतक के कारण 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा. वहीं, देव दिवाली पर भी ग्रहण का असर पड़ रहा है. 8 नवंबर को पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. हालांकि विद्वानों ने ग्रहण के मद्देनजर देव दिवाली एक दिन पहले करने का निर्णय लिया है.

वैदिक ज्योतिष और ग्रहों का संबंध है. ग्रह गोचर कई घटनाओं को जन्म देता है. अक्टूबर माह में ग्रहों के गोचर के साथ तुला राशि में सूर्य ग्रहण लगेगा. साथ ही इस ग्रहण की अवधि 4 घंटे 3 मिनट की होगी. 25 अक्टूबर को पड़ने वाला सूर्यग्रहण साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण है. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा. अतः इस काल में सूतक काल का विशेष महत्व रहेगा.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव तुला राशि में विराजमान होंगे. इस कारण तुला राशि में ग्रहण लगेगा. खास संयोग है कि इस बार 5 ग्रह तुला राशि में रहने वाले हैं. चंद्र, केतु, सूर्य, बुध और शुक्र जैसे पांच ग्रहों की युति होगी. इससे कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें – शादी के 4 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, फैंस के साथ शेयर किया फोटो, नाम रखा यूनीक …

इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों के जीवन पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव अधिक रहेगा. ग्रहण के दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. अगर कोई समस्या है, तो उसे समय से पहले हल करने का प्रयास करें.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को किसी कार्य के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. आय से अधिक खर्च बढ़ने की संभावना है. इस लिए पैसों का खास ध्यान रखें.

कन्या राशि

सूर्य ग्रहण के दौरान कन्य राशि के जातकों के अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे. अगर आप कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो बड़ों से सलाह लें. जल्दबाजी में लिया गया फैसला आपके लिए विनाशकारी साबित हो सकता है.

वृश्चिक राशि

इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. पैसों को लेकर खुद को तंग महसूस करेंगे. इसलिए जरूरत न हो तो वहां पैसा खर्च न करें. निवेश करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है.

तुला राशि

तुला राशि में सूर्य ग्रहण लगेगा. इस राशि में पांच ग्रह भी होंगे. ऐसे में इस राशि के लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतें.

इसे भी पढ़ें – IND vs SA 2nd ODI: ईशान-श्रेयस के तूफान में उड़ा अफ्रीका, भारत ने 7 विकेट से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर…

जानिए कब से लग जाएंगे सूतक

पंचांग के मुताबिक, सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को दिन में 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू हो रहा है. सूर्य ग्रहण 12 घंटे पहले से लग जाते हैं. इसलिए 24 अक्टूबर दिवाली की रात 2 बजकर 30 मिनट से सूर्य ग्रहण का सूतक आरंभ हो जाएंगे.

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण कब लगेगा

साल का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण भारत समेत अन्य कई देशों में नजर आएगा. चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. जिसके कारण इसका प्रभाव भारत में रहेगा और सूतक काल मान्य होगा.

ग्रहण का समय

8 नवंबर को चंद्र ग्रहण दोपहर 01 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा, जो कि शाम 07 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगा.