दिल्ली. अजब-गजब चीजें दुनिया में होती रहती हैं. लोग जिन चीजो की कल्पना भी नहीं कर सकते समाज में ऐसी चीजें बड़े आराम से हो जाती हैं. जिसके बाद ये घटनाएं चर्चा का विषय बनकर लंबे समय से लोगों को गुदगुदाती रहती हैं.

हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसी घटना हुई जिसकी चर्चा इलाके में हर शख्स कर रहा है. यहां रहने वाला संजय औऱ उसका परिवार बंदरों से बहुत परेशान था. संजय का परिवार बंदरों को भगाने के लिए लंगूर पालने के बारे में सोच रहा था लेकिन उसे लंगूर नहीं मिल पा रहा था. इसी दौरान उसकी शादी हो गई. जब संजय के ससुरालवालों को उसकी इस समस्या के बारे में पता चला तो उन्होंने शादी में बतौर दहेज के रुप में उसे लंगूर दे दिया.

दहेज में लंगूर पाकर संजय औऱ उनका पूरा परिवार बेहद खुश है. संजय की शादी 11 फरवरी को जींद के उचाना कलां की रितु से हुई. संजय़ के मुताबिक उसके घर के आसपास के इलाके में काफी बंदर हैं. बंदरों से पूरे इलाके के लोग परेशान हैं. हालत ये है कि बंदरों ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों तक का जीना हराम कर रखा है. बंदर जानवरों तक को चारा नहीं खाने देते. अब, दहेज में लंगूर मिलने के कारण संजय को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिल जाएगी. वैसे ऐसा खास किस्म का दहेज विरले लोगों को ही मिलता है. दहेज में लंगूर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.