कुंदन कुमार, पटना. पटना का चर्चित एशिया हॉस्पिटल संचालिका सुरभि राज हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लव अफेयर के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, जिसमें अगमकुआं थाने की पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सुरभि राज के पति राकेश रौशन, एशिया अस्पताल की कैशलेस विभाग की हेड अलका कुमारी, एचआर डिपार्टमेंट के हेड मोहम्मद मसूद के साथ अस्पताल के दो अन्य कर्मी को गिरफ्तार किया गया है।

चेंबर में घुसकर मारी थी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार के दिन दोपहर के समय सुरभि राज के चेंबर में घुसकर गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया था, उसके बाद एचआर विभाग के हेड मोहम्मद मसूद के द्वारा एक सफाई करने वाली महिला से खून के धब्बे को साफ करवाया गया था। घटना के बाद घायल अवस्था में पटना के एम्स अस्पताल में घायल सुरभि राज को ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि, आज किसी भी समय इस घटना का खुलासा करेगी पुलिस।

पुलिस को 2 घंटे बाद दी थी सूचना

वहीं, पुलिस को यहां के कर्मियों के द्वारा 2 घंटे के बाद घटना की जानकारी दी गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अगमकुंआ थाने की पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा को बरामद किया था और मामले की जांच में जुट गई थी।
हालांकि तीन दिनों से टेक्निकल और मानवीय साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल मृतक सुरभि राज के पति समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।

शनिवार को हुई थी सुरभि राज की हत्या

घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ पटना सिटी वन अतुलेश झा ने बताया कि, बीते शनिवार के दिन अगमकुआं थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोलीमार कर हत्या कर दी गई है, इसके बाद घटना के सत्यापन हेतु अगमकुआं थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां इसके बाद पुलिस ने दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मानवीय अनुसंधान और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर इस हत्या का संयंत्र रचने एंव साक्ष्य छुपाने में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उन्हें माननीय न्यायालय में फॉरवर्ड किया गया है।

ये भी पढ़ें- बिहार में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ क्राइम! मधुबनी में युवक की बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट काटा और आंख भी फोड़ी, होली पर घर आया था मृतक