दिल्ली.  भले ही कहा जाता हो कि अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा लेकिन हममें से ज्यादातर लोग इस बात को हवा में उड़ा देते हैं. राजधानी दिल्ली में महज पीने के पानी को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक बुजुर्ग की बेहद निर्ममता के साथ जान ले ली गई.

दरअसल, दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल इलाके में पीने के पानी के टैंकर रोजाना आते हैं और लोग उनसे पीने का पानी लेते हैं. आज दोपहर को एक बुजुर्ग की पड़ोसियों से पीने के पानी को लेकर बहस हो गई. पड़ोसियों को पानी को लेकर हुई बहस इस कदर नागवार गुजरी कि उन्होंने बुजुर्ग की बेरहमी से लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक बात सिर्फ इतनी थी कि बुजुर्ग अपने हिस्से का पानी लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उसी दौरान शुरु हुई बहस इस कदर उग्र हो गई कि उनको अपनी जान देकर पीने के पानी की कीमत चुकानी पड़ी. मृतक का नाम लाल बहादुर बताया जा रहा है. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.