दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी को इस चुनावी मौसम में अब तक का सबसे बड़ा दान मिला है. 7 प्रमुख कंपनियों के एक ट्रस्ट ने सत्ताधारी पार्टी को कुल 169 करोड़ रुपये में से 144 करोड़ रुपये का दान दिया है.
प्रूडेंट इल्केट्रोरल ट्रस्ट ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि उसने कांग्रेस और बीजू जनता दल को भी दान दिया है. अब तक हमेशा से छोटी राजनीतिक पार्टियों को दान देने वाले इस ट्रस्ट ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर की पार्टी को सबसे बड़ा दान दिया है.
प्रूडेंट ट्रस्ट को पहले सत्या इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट के नाम से जाना जाता था. जिन कंपनियों ने इस ट्रस्ट के जरिए दान दिया है. उनमें डीएलएफ समूह ने 52 करोड़, भारती ग्रुप ने 33 करोड़, श्रॉफ ग्रुप ने 22 करोड़, टोरेंट ग्रुप ने 20 करोड़, डीसीएम श्रीराम ग्रुप ने 13 करोड़, केडिला ग्रुप ने 10 करोड़ और हल्दिया एनर्जी समूह ने 8 करोड़ दिये हैं.
इस ग्रुप ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को उस वक्त केवल 10 करोड़ रुपये दिए थे. 5 करोड़ रुपये ट्रस्ट ने बीजू जनता दल को दिए थे. इससे पहले ट्रस्ट ने शिरोमणि अकाली दल, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल को भी दान दिया था.
देश की 90 फीसदी कंपनियां केवल इस ट्रस्ट के जरिए ही राजनीतिक पार्टियों को चंदा देती हैं. भाजपा को 18 किश्तों में यह चंदा दिया गया था. कांग्रेस को चार और बीजेडी को तीन चेक के जरिए पैसा दिया गया था. देश में इस वक्त 22 पंजीकृत इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट हैं, जिनमें प्रूडेंट सबसे बड़ा है.