मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद जिले में शनिवार की रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में मैनपुरी जिले के बरनाहल थाने का हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 3 अक्टूबर को सिरसागंज के अध्यापक नगर से एक बाइक चोरी हुई थी जिसकी एफआईआर भी दर्ज हुई थी. पुलिस शनिवार की रात में सूरजपुर दुग्मई के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने एक बाइक को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार ने फायरिंग कर दी. जबाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी है जिसे घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें : अपराधी अपराध छोड़ दें! UP पुलिस ने इनामी बदमाश का किया एनकाउंटर, क्रिमिनल पर दर्ज थे 50 से अधिक केस

घायल बदमाश की शिनाख्त यादवेंद्र उर्फ मोना निवासी एमा हसन नगर बरनाहल थाना मैनपुरी जिले के रूप में हुई है. पकड़ा गया बदमाश बरनाहल थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके कब्जे से चोरी की बाइक के अलावा कुछ असलाह और कारतूस भी बरामद हुए है. एएसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ फिरोजाबाद जिले के अलावा एटा, मैनपुरी जिले में 30 केस दर्ज है.