नई दिल्ली। एक महिला तांत्रिक के कहने पर फरीदाबाद की सैनिक कालोनी में रहने वाली महिला मेघा लुकरा ने अपने दो साल के बेटे को नहर में फेंक दिया। तांत्रिक ने उससे कहा था कि तुम्हारा बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है और परिवार के लिए खतरा है। मासूम की इस नर्मम हत्या की जिम्मेदार तांत्रिक और आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार सैनिक कालोनी में रहने वाली महिला मेघा ने रविवार शाम बीपीटीपी थाना एरिया में अचानक अपने बच्चे को नहर में फेंक दिया। यह देख वहां मौजूद लोग अवाक रह गए। पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोगों ने महिला को घेर लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस, दमकल विभाग व एनडीआरएफ की टीमें बच्चे को तलाश रही हैं, लेकिन सोमवार शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला है।
पति ने ही पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
जानकारी के अनुसार महिला के पति ने ही पुलिस को उसकी करतूत की जानकारी दी थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बीपीटीपी थाने में आरोपी महिला और तांत्रिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस को महिला के पति कपिल लुकरा ने बताया कि 16 साल पहले मेघा से शादी हुई थी। बड़ी बेटी 14 साल की जबकि छोटा बेटा 2 साल तन्मय उर्फ रौनिक है। कपिल ने बताया कि महिला तांत्रिक मिता भाटिया के झांसे में आकर मेघा ने मेरे बेटे की जान ले ली।
अंधविश्वास में आकर शादी के 14 साल बाद पैदा हुए मासूम की ले ली जान
तांत्रिक मिता भाटिया के झांसे में मेघा इस प्रकार आ गई कि शादी के 14 साल बाद हुए अपने मासूम बच्चे को नहर में फेंक दिया। मेघा की स्थिति देखकर ऐसा लगता है मानो वो पूरी तरह से निर्मोही हो चुकी थी। वहीं दो साल के मासूम तन्मय के घर से जाने के बाद उसकी बहन गुमसुम है। जबकि मेघा भी पूरी तरह से शांत हो गई है।
उसके आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों की मानें तो कपिल किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है। लोगों ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे मेघा अपने घर मासूम को लेकर निकली थी। काफी देर बाद जब मेघा बच्चे के साथ घर नहीं लौटी तो लोगों ने खोजना शुरू किया तो पता चला कि मेघा ने बच्चों को नहर में फेंक दिया है।
ट्रंप को भारत का सीधा जवाब – “कश्मीर पर मध्यस्थता मंजूर नहीं..”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक