फतेहपुर. एक सनकी आशिक ने जेल से छूटने के बाद अपनी प्रेमिका के घर जाकर चाकू घोपकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना सदर कोतवाली के एक मोहल्ले में हुई. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. लिहाजा उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक किशोरी के परिजनों ने युवक के खिलाफ 12 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद युवक जेल गया था. 4 दिसंबर को जेल से छूटने के बाद युवक प्रेमिका के घर गया और आत्महत्या का प्रयास किया. इतना ही नहीं युवक ने प्रेमिका के माता-पिता और पड़ोसी पर धोखे से घर बुलाकर चाकू मारने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : खेलते-खेलते आ गई मौत : ढक्कन टूटने से सेफ्टी टैंक में गिरे दो मासूम, दोनों की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

वहीं दूसरी तरफ जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामदिनवापुर से हत्या का मामला सामने आया है. जहां सातवीं के छात्र ने दोस्त की मां की चाकू मारकर हत्या कर दी. नाबालिग स्कूली छात्रों के बीच स्कूल में विवाद हुआ था. जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र प्रांशू के पिता चाट का ठेला लगाते हैं. घटना वाले दिन पिता की जगह छात्र ने ही ठेला लगाया था.

जानकारी के मुताबिक छात्र मोनू के घर के बाहर से गुजरने पर उसकी मां ने प्रांसू को उलाहना दिया था. जिससे नाराज प्रांसू ने प्याज काटने वाले चाकू से मोनू की मां पर हमला कर दिया. गले में चाकू लगने से महिला की मौके पर मौत हो गई.