उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बीती रात शादी की रस्मों के दौरान जयमाल स्टेज पर आशीर्वाद देने पहुंचे ससुर ने नशे में दुल्हन के शरीर पर बेड टच कर दिया. इसी बात पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. दोनों पक्षों के लोग मान मनव्वल करते रहे, लेकिन दुल्हन नहीं मानी. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा. हालांकि थाने में एक दूसरे के लेनदेन की वापसी पर सुलह हुई. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.

इसे भी पढ़ें : UP पुलिस भी अजीब है! ढोल-नगाड़ों की आवाज सुन घरों से बाहर निकले ग्रामीण, बाहर खड़ी मिली पुलिस, फिर जो हुआ… देखिए वीडियो

दरअसल, पूरा मामला थरियांव का है. जहां पर असोथर थाना क्षेत्र से बारात पहुंची थी. इस बीच बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया. वहीं सारी रस्में पूरी हो गईं. अब बारी थी जयमाल की. जयमाल भी हो गया. आशीर्वाद देने के लिए लड़की के ससुर स्टेज पर पहुंचे और सोफे पर दोनों के बीच बैठ गए. इस पर दुल्हन में ससुर के नशे में होने और बैड टच करने का आरोप लगाया. घटना के बाद दुल्हन स्टेज से उतरकर चली गई.

दुल्हन पर चढ़ावा हड़पने का आरोप

काफी देर की मान-मनौव्वल के बाद दुल्हन ने आखिरकार शादी से इनकार दिया. जिसके बाद लड़के पक्ष ने दुल्हन पर चढ़ावे का सामान हड़पने का आरोप लगा दिया. मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने दोनों के बीच समझौता कराया. लेनदेन के बाद मामला सुलझा. लेकिन बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. बता दें कि बीते 23 जनवरी को दोनों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में ये तय हुआ था कि बेटी को घर से धूमधाम से विदा करेंगे.