रायपुर. छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासंघ ओबीसी आरक्षण के समर्थन में 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद करने की तैयारी कर रहा है. बंद को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें हो रही है और संघों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. संघ से जुड़े लोगों ने बताया कि सभी समाज प्रमुखों के नेतृत्व में यह आंदोलन किया जाएगा.

प्रदेश व्यापी आंदोलन को सफल बनाने पिछले दिनों जल संसाधन रायपुर के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें प्रदेश के विभिन्न संगठन के प्रमुखों व पदाधिकारियों ने शिरकत की. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने की. प्रदेश बंद को ओबीसी, एसटी, एससी और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रदेश कर्मचारी-अधिकारी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, अजाक्स, अपाक्स, प्रदेश अधिकारी संघ व अन्य संघों ने अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया.

इस बैठक में पूर्व सांसद व छत्तीसगढ़ सर्व समाज के कार्यकारी अध्यभ सोहन पोटाई, प्रदेश कलार समाज के अध्यक्ष विजय जायसवाल, प्रदेश सोनकर समाज अध्यक्ष शारदा सोनकर, पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, ओबीसी महासभा संयोजक सगुनलाल वर्मा, सीए विष्णु बघेल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे.