मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक बार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था बेहद खराब है. धर्म नगरी अयोध्या में 6-7 लोगों ने एक दलित बिटिया की आबरू लूटी है लेकिन सरकार उसकी एफआईआर तक लिखने को तैयार नहीं है. मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसे लोगों के घर पर आखिर कब बुलडोजर चलेगा. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस 18 सितंबर को 18 मंडल को घेरने का काम करेगी.

जाति जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गया गांधी का और हमारा स्पष्ट मत है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. जाति जनगणना समय की मांग है. समाज की मांग है. इसलिए हम लोग इस बात को उठा रहे हैं और सरकार तत्काल जातीय गणना कराए. जिससे समाज जो बिखरा हुआ है, सभी चीजे पता चल सकें कि हमारे लोग कहां पर हैं और सभी को इसकी जानकारी हो सके. पश्चिम बंगाल की खराब कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जहां पर कानून व्यवस्था खराब है वहां पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. जो भी शामिल है उसे कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : अतीत में उलझे बुआ और बबुआ : हरा हुआ 2019 के गठबंधन का जख्म, फोन कॉल की वजह से नहीं टिक पाई थी हाथी और साइकिल की जोड़ी?

अयोध्या में भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में भ्रष्टाचारी ही नहीं हो रहा महापाप भी हो रहा है. एक लड़की के साथ 6 से 7 लोगों ने बलात्कार किया है. उनके घर पर कब बुलडोजर चलेगा. प्रदेश की जनता आम आदमी यह जनता जाना चाहती है. बहराइच में भेड़िया के मामले को लेकर राय ने कहा कि मैं तो चार दिन पहले ही बहराइच घूम आया हूं. वहां पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिला है. पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. सरकार को भेड़ियों को पकड़ने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले फूट डालो रज करो की नीति पर चल रहे हैं.