मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. तीन दिन से लापता चल रहे युवक का सिर कटा शव मंगलवार को गांव के बाहर स्थित ट्यूबवेल की कोठरी से बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि युवक बीते तीन दिनों से घर से लापता था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका. मंगलवार सुबह ग्रामीणों को ट्यूबवेल की कोठरी से तेज दुर्गंध और खून के निशान दिखाई दिए. अंदर जाकर देखने पर युवक का अर्धनग्न और सिर कटा शव पड़ा मिला. जानकारी के मुताबिक हत्यारे युवक का सिर काटकर ले गए. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
इसे भी पढ़ें : कनेर का बीज खाने से 3 मासूमों की मौत, घटना को लेकर मानवाधिकार आयोग सख्त, डीएम वाराणसी से तलब की जांच रिपोर्ट
सूचना मिलते ही थाना पुलिस, क्षेत्राधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल को सील कर साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस का मानना है कि युवक की कहीं और निर्मम हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है, ताकि पहचान और सुराग मिटाए जा सकें.
पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और युवक के मोबाइल कॉल डिटेल्स भी निकाले जा रहे हैं. परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक अंतिम बार किसके साथ देखा गया था. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के समय और तरीके की पुष्टि होगी. प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रतीत हो रहा है. जल्द ही इस जघन्य वारदात का खुलासा किए जाने का दावा पुलिस ने किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


