रीवा। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने टीआरएस कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। विधि महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन में पहुंचे सांसद ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा ना मिल पाने का जिम्मेदार एक शिक्षक होता है और रीवा के वह शिक्षक जिनके ऊपर अनियमितता के कारण ईओडब्ल्यू की जांच चल रही हो वह बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे दे सकते हैं।

सांसद ने आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज श्रीवास्तव द्वारा महाविद्यालय परिसर के अंदर शराब खोरी किये जाने का वीडियो वायरल होने के मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों के माध्यम से बेहतर शिक्षा मुमकिन नहीं है।

आपको बता दें शिक्षा जगत में बीते दिनों दो बड़े घटनाक्रम हुए जिसमें विंध्य के सबसे बड़े महाविद्यालय टीआरएस कॉलेज में अनियमितता को लेकर पूर्व प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ला पर ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की। वहीं आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज श्रीवास्तव का कार्यालय के भीतर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के सामने उन्होंने दोनों मामलों का जिक्र कर अपनी सरकार में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठाया।