गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने रविवार को संयुक्त रूप से मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्रों से लगे बेरियर केंवची, कबीर चबूतरा, धरमपानी, जलेश्वर, करंगरा, धनौली और खैरझीटी में चेकिंग की. कलेक्टर ने जांच के दौरान मौके पर खैरझीटी बेरियर से गुजर रहे बर्तनों से लदे मेटाडोर को रोककर पूछताछ की. जिसमें मेटाडोर में छोटे-बडे़ साइज के बड़ी मात्रा में एल्यूमीनियम की कड़ाही, गंजी, भगौना आदि बर्तन गौरेला की फैक्ट्री से कटनी मध्यप्रदेश जाना बताया गया. ड्राइवर द्वारा प्रस्तुत बिल में बर्तनों की मात्रा, वजन प्रथम दृष्टिया में संदेहास्पद लग रही थी. जिसके बाद वाहन को बैरियर पर ही रोका गया. कलेक्टर ने इसकी जांच कराने के लिए एसएसटी टीम को निर्देश दिए हैं.

वहीं दूसरी तरफ जांच के दौरान ही फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने गौरेला वेंकटनगर मार्ग के खैरझिटी बेरियर में कपड़ो से लदी गाड़ी को भी रोका. पूछताछ के दौरान संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने के कारण आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन का मामला के तहत कार्रवाई कर माल जब्त किया गया है. इस दौरान 3 बंडल कंबल, पर्दे, शॉल, लोई,1 साड़ी से भरा हुआ बैग और बेड शीट जब्त कर गौरेला थाने लाया गया है.

बता दें कि जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही तीन तरफ से मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. जिसके कारण चुनाव के दौरान कड़ी निगरानी की जा रही है. किसी भी संदेह जनक चीजों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें