गाजियाबाद. हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन परिसर में लगी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की तस्वीर पर कालिख पोत दी. कार्यकर्ताओं ने इसे औरंगजेब की पेंटिंग बताते हुए विरोध जताया और तस्वीर को विकृत कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही RPF (रेलवे सुरक्षा बल) ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना के बाद डीआरएम (डिवीजनल रेलवे मैनेजर) निरीक्षण के लिए खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी. प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि क्या वाकई तस्वीर बहादुर शाह जफर की थी या उसे लेकर कोई भ्रम था.

इसे भी पढ़ें : जैन मुनियों पर हमले को लेकर भड़के अखिलेश यादव, कहा- जहां-जहां भाजपा सरकारें हैं, वहां-वहां जैन समाज के साथ विद्वेषपूर्ण घटनाएं हो रही

इस मामले में हिंदू रक्षा दल का कहना है कि वे रेलवे प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी इमारतों पर मुगल आक्रांताओं के चित्र न लगाए जाएं. वहीं जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिस चित्र पर विरोध जताया गया, वह औरंगज़ेब का नहीं बल्कि अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर का था. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से पहले तथ्यात्मक जानकारी लेना जरूरी है.