गाजीपुर. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यकर्ता बुधवार को एआईएमआईएम नेता शौकत अली के खिलाफ ज्ञापन सौंपने गए थे. इस बीच ऐसा वाकया हुआ जिसे देख हर को सन्न रह गया. एक तरफ सुभासपा के कार्यकर्ता ज्ञापन दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ महिला पुलिस सिपाही ने एक कार्यकर्ता की धुलाई कर दी. कॉन्स्टेबल ने कार्यकर्ता पर चांटों की बारिश कर दी. इतना ही नहीं उसने कार्यकर्ता को गंदी गंदी गालियां भी दी. अपशब्द भी कहे.

इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा के मीडिया सेल ने भी इसका वीडियो शेयर किया है. जिसमें कॉन्स्टेबल कार्यकर्ता थप्पड़ मार रही है. साथ ही कह रही है कि ‘सारी नेतागिरी….में घुसा दूंगी’.

इसे भी पढ़ें : UP में ‘लोकतंत्र का चीरहरण’! कहीं एक घर में 4271 तो कहीं एक घर में 243 मतदाताओं का नाम दर्ज, आखिर किसके इशारे में वोटर लिस्ट में हुआ खेला?

ये है पूरा मामला

दरअसल, AIMIM नेता शौकत अली ने एक जनसभा में महाराजा सुहेलदेव को “लुटेरा” बताया था और विदेशी आक्रमणकारी सालार मसूद गाजी को “भारतीय मुसलमान” कहकर महिमामंडित किया था. इस पर सुभासपा ने शौकत अली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सूर्यकान्त राजभर ने ये आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इस मामले में सीएम योगी को पत्र लिखा है. जिसमें इस प्रकार के बेतुके और भड़काऊ बयानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

देखिए VIDEO