गोरखपुर. पिपराइच थाना क्षेत्र से शराबी बेटे का पिता से मारपीट करने के बाद हत्या का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं वह पिता से अपनी शादी कराने की भी जिद कर रहा था. ऐसा नहीं करने पर वह आत्महत्या करने की कोशिश की.
दरअसल, हरखापुर गांव के रहने वाले सत्य प्रकाश तिवारी अपने इकलौते बेटे के साथ गांव में ही रहते थे. उनकी पहली पत्नी की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी थी. पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी भी की, लेकिन दूसरी पत्नी घर छोड़कर चली गई. फिर वह पहली पत्नी के बेटे के साथ घर में ही रहने लगे. उनका बेटा शराब पीने का आदी था और आए दिन शराब पीने के बाद लड़ाई-झगड़ा किया करता था. वह बेटे की इस आदत से परेशान हो गए थे, इसी वजह से घर छोड़कर मंदिर में रहने लगे थे.
इसे भी पढ़ें : प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था प्रेमी, परिजनों ने कमरे में बंद करके कुछ ऐसा किया कि…
बीते बुधवार की रात बेटा शराब के नशे में चूर होकर पिता सत्य प्रकाश तिवारी के पास पहुंचा. बेटा अपनी शादी कराने की बात कर पिता सत्य प्रकाश तिवारी से लड़ाई-झगड़ा करने लगा. पिता के मना करने पर वह घर में चला गया और फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा. सत्य प्रकाश तिवारी ने बेटे को ऐसा करता देख उसके हाथ से फंदा छीन लिया. इससे गुस्से में आकर बेटा सत्य प्रकाश पर ईंट से हमला करने लगा.
फरार हुआ शराबी बेटा
शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए तब तक कन्हैया वहां से फरार हो चुका था. पुलिस को सूचना देने के बाद सत्यनारायण को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार सत्यनारायण बेटे की हरकतों के कारण पिछले कई दिनों से गांव के मंदिर में रहकर अपना जीवन गुजार रहा था. घर में पिता पुत्र के अलावा कोई और नहीं है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने हत्या में इस्तेमाल की गई ईट को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें