अहमदाबाद. क्या गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल इस्तीफा दे देंगे. ये सवाल गुजरात की सियासी फिज़ाओं में बड़ी ज़ोर से तैर रहा है. ख़बर है कि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल इस्तीफा दे सकते हैं. पटेल अहम मंत्रालय न मिलने से नाराज़ हैं. पिछली सरकार में नितिन पटेल के पास वित्त, शहरी विकास, उद्योग और राजस्व मंत्रालय था. लेकिन इस बार वित्त मंत्रालय सौरभ पटेल को दिया गया है.
जिस वित्त मंत्रालय को लेकर लड़ाई छिड़ गई है वो मंत्रालय पिछली आनंदीबेन पटेल और विजय रुपाणी की सरकार में नितिन पटेल के पास था. पीडब्लूडी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, स्वास्थ्य शिक्षा, नर्मदा, कल्पसर और पाटनगर योजना मंत्रालय दिए गए हैं. आखिर में नितिन पटेल को मनाकर कैबिनेट बैठक में लाया गया.
पिछली बार गुरुवार को कैबिनेट बैठक में नितिन पटेल देरी से पहुंचे थे. ख़बरों के मुताबिक नाराज़ नितिन को मनाने खुद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पहुंचे थे. जिसके बाद वे चार घंटे देरी से आए. बैठक 5 बजे शुरु होनी थी. जिसके बाद वो 5 बजे शुरू होने वाली बैठक में रात नौ बजे आए. सूत्रों के मुताबिक नितिन पटेल ने साफ कर दिया है कि वित्त मंत्रालय उन्हें नहीं मिला तो वे इस्तीफा दे देंगे. वित्त मंत्रालय न देना उनके आत्मसम्मान पर प्रहार है.
नितिन पटेल के लिए मैं कांग्रेस से बात करने के लिए तैयार हूं – हार्दिक पटेल
इस बीच युवा पटेल नेता हार्दिक पटेल ने राज्य के सियासी मौके को भांपते हुए नितिन पटेल को बाचतीत का न्यौता दे डाला. हार्दिक ने कहा कि अगर नितिन पटेल 10 विधायक के साथ बीजेपी छोड़ने को तैयार हैं वे उनके लिए कांग्रेस से बात कर सकते हैं. हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर बीजेपी उनकी इज्जत नहीं करती है तो उन्हें तुरंत पार्टी छोड़ देना चाहिए.