रायपुर- हरियाणा के गुरुग्राम के भोंडसी ग्राम में एक परिवार के साथ हुई मारपीट और हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ है. इस घटना का देशभर में विरोध हो रहा है. आज रायपुर के अंबेडकर चौक में पत्रकार एवं सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया. सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

राष्ट्रपति व राज्यपाल को बताया कि वायरल वीडियो में उत्पाती लोगों के चेहरे बहुत आसानी से पहचाने जा सकते हैं, लेकिन इस मारपीट के बावजूद उत्पाती लोगों के पहचाने हुए चेहरों के खिलाफ हरियाणा सरकार पुलिस ने जुर्म दर्ज नहीं किया और अनजान व्यक्ति के खिलाफ लचर धाराएं दर्ज की गई हैं.

हम सब ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव फोरम समेत अन्य संगठन के प्रतिनिधि इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से अनुरोध करते हैं कि इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर पर रोष और भय फैलाने वाली घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लेकर व्यक्तियों की पहचान स्थापित कर कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाए, ताकि देश भर में होने वाली इन घटनाओं को तुरंत प्रभाव से रोका जा सके.

इस संबंध में हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को तत्काल व्यक्तियों की पहचान कर संबंधित धाराओं में जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए और तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.