कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एक आरक्षक ने अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म की घिनौनी करतूत को अंजाम दे डाला। पुलिस के अनुसार, आरोपी आरक्षक मधुराज जाटव दतिया पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ है। वह पीड़िता का पति का दोस्त था और अक्सर उनके घर आता-जाता था। घटना उस दिन की है जब पीड़िता का पति घर पर नहीं था। 

READ MORE: Cyber Crime: सरकारी अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर 31 लाख की ठगी, बदनाम करने का दिखाया डर

मधुराज घर में घुसा और पीड़िता को अपनी सर्विस रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे महिला कुछ कर नहीं पाई और आरोपी ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद मधुराज मौके से फरार हो गया। जब शाम को पीड़िता का पति घर लौटा तो रोते-बिलखते पत्नी ने सारी आपबीती सुनाई। इसके बाद दोनों पति-पत्नी थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। शिकायत मिलते ही ग्वालियर पुलिस हरकत में आई और हाइवे पर चेकिंग के दौरान आरोपी आरक्षक मधुराज जाटव को धर दबोचा। उसके पास से सर्विस रिवॉल्वर भी बरामद हुई है।

READ MORE: फर्जी IB अधिकारी बन लोगों को ठगने वाला धराया: फेंक आई-कार्ड बरामद, मोबाइल में मिले कई बड़े अफसरों के नंबर  

मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ IPC की धारा 376 (दुष्कर्म), 506 (जान से मारने की धमकी), 458 (रात में घर में घुसना) समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना एक बार फिर पुलिस महकमे में तैनात लोगों की मानसिकता पर सवाल खड़े कर रही है। जिस पुलिस पर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी है, अगर वही भक्षक बन जाए तो आम आदमी जाए तो जाए कहां?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H