कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर में एक युवक की उसके ही तीन चचेरे भाइयों ने मिलकर पीट पीटकर हत्या कर दी। पैसे और मोबाइल को लेकर युवक का और चचेरे भाइयों से विवाद हुआ था घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर की है। पीटने के बाद युवक बेहोश हो गया था। जिस पर परिजनो ने पानी डाला और कपड़े बदलकर सुला दिया था। जब वह होश में नहीं आया तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपी चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
READ MORE: डॉक्टर की लापरवाही ने ली आदिवासी युवती की जान, पेट से निकली कैंची, न्याय के लिए परिजनों ने कलेक्ट्रेट में भरी हुंकार
दअरसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर रहने वाले 28 साल का नरेन्द्र बाथम के घर के पास पड़ोस में उनके चाचा के लड़के जगदीश बाथम, बल्लू बाथम और राकेश बाथम रहते हैं। नरेंद्र और इनके बीच 15 दिनों से पैसे और मोबाइल को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह नरेन्द्र इनके घर पहुंचा और पैसों व मोबाइल की मांग की तो जगदीश, बल्लू और राकेश से उसका विवाद हो गया और उन तीनों ने उसकी जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह बेहोश हो वहीं गिर गया। मामले का पता चलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे घर ले गए। बेहोश देखकर परिजनों ने उस पर पानी डाला जिससे उसकी बेहोशी टूट जाए जिसके बाद उसके कपड़े बदलकर उसे सुला दिया।
READ MORE: छिंदवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा: नागालैंड में पदस्थ आर्मी जवान की मौत, छुट्टी पर आए हुए थे घर
दोपहर 3 बजे तक वह नही जागा तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुँचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया। जहां मृतक के परिजन ने कुछ वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को दिए। लेकिन इससे पहले ही मारपीट करने वाले तीनों चचेरे भाई फरार हो गए थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वही पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीनों चचेरे भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर आंगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


