कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व कांग्रेस पार्षद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। जहां कांग्रेस नेता लगुन फलदान के कार्यक्रम से देर रात घर लोटे थे तभी घर के बाहर पांच बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। जिसमें बदमाश कांग्रेस नेता के गाड़ी रोकते ही उन पर लात घुसो, लाठी डंडा और बंदूक के बाटो से हमला कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस घायल फरियादी को अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनकी शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

READ MORE: जब कोर्ट के आदेश पर खुद गवाही देने पहुंचे पौधे! पौधों की उपेक्षा पर अदालत ने जांच अधिकारी को लगाई फटकार, जानें पूरा मामला…

दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र मेला ग्राउंड न्यू विवेक विहार कॉलोनी में रहने वाले सत्येंद्र सिंह कुशवाहा कांग्रेस के पूर्व पार्षद भी रह चुके हैं। कांग्रेस नेता सत्येंद्र लगुन फलदान के कार्यक्रम से कल देर रात अपने घर के बाहर आकर रुके हुए थे कि तभी 5 बदमाशों ने उनकी गाड़ी से उतरते ही उनके ऊपर लात घुसो,लाठी डंडों और बंदूक के बाटो से हमला कर दिया मारपीट के दौरान सत्येंद्र की आवाज सुनकर उनकी पत्नी और गली के कुछ लोग बाहर आए तो बदमाश उनके साथ मारपीट कर मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल सतेंद्र को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज अभी चल रहा है। 

READ MORE: भोपाल में नकाबपोश बदमाशों का तांडव: कैफे में तलवार-डंडों से की तोड़फोड़, कर्मचारियों को पीटा; वारदात CCTV में कैद 

घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें 5 बदमाश आते और सतेंद्र की गाड़ी से उतरते ही उनके साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। घायल कांग्रेस नेता सत्येंद्र ने बताया कि उन्होंने मारपीट करने वाले दो लोगों को पहचान लिया था जिसमें रामेंद्र सिंह और सेलू राजावत थे जिसने उनका कोई विवाद नही हैं। लेकिन सत्यम रमन से जरूर उनका विवाद चल रहा हैं। सायद हो सकता हैं। की इसी बजह से उन्होंने हमला किया हो क्योंकि सेलू ने दो दिन पहले फ़ोन पर उन्हें धमकी भी दी थी और कल रात यह हमला हो गया। फिलहाल पुलिस ने घायल कांग्रेस नेता सतेंद्र सिंह कुशवाहा की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H