कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को दिनदहाड़े अपहरण की गई छात्रा के मामले में झांसी रोड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने चंद घंटे में ही अपहृत छात्रा औऱ मुख्यारोपी को गुना बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के दोस्त को भी पुलिस ने लहार से गिरफ्तार किया है। छात्रा और आरोपी दोनों एक ही गांव के हैं और आपस में दोनों की गहरी दोस्ती भी है। ऐसे में उन्होंने अपनी मर्जी से इस अपहरण कांड की साजिश रची थी। ताकि सभी की आंखों में धूल झोंक कर वह साथ रह सके। लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में ही उनके अरमानों पर पानी फेर दिया और अब यह सभी पुलिस की गिरफ्त में बैठे हैं।

दरअसल, झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबदनी नाका चौराहे पर बने पेट्रोल पंप पर सोमवार को दो नकाबपोश बाइक सवार युवकों के द्वारा छात्रा का भिंड की बस से उतरते ही उसके परिजनों के सामने ही अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद परिजनों ने झांसी रोड थाना पुलिस से शिकायत की गई थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में बाइक पर छात्रा को जबरदस्ती ले जाते हुए फुटेज के आधार पर धरपकड़ शुरू कर थी।

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बाइक सवार नकाबपोश रोहित कुशवाह और अप्रहत छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग का गहरा संबंध है। दोनों भिंड जिले के एक ही गांव के रहने वाले हैं और वारदात वाले दिन प्लान के अनुसार आरोपी युवक रोहित कुशवाह बस में ही बैठकर छात्रा के साथ ग्वालियर आया था। लेकिन बस स्टैंड पर पहुंचते ही छात्रा ने अपने साथ चाचा, चाची और अन्य बच्चे होने का हवाला देते हुए अपने प्रेमी आरोपी युवक रोहित के साथ जाने के लिए ना-नुकुर किया, तो वह हाथ पकड़ कर जबरदस्ती उसे बाइक पर अपने एक अन्य साथी राघवेंद्र पाल की मदद से बैठाकर ले गया।

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी: परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने सुराग लगाते हुए जांच पड़ताल कर प्रेमी रोहित कुशवाह और छात्रा को गुना बस स्टैंड से पकड़ लिया है। तो वहीं दूसरे आरोपी राघवेंद्र पाल को भी पकड़ लिया गया है। फिलहाल बरामद छात्रा से पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है।

Madhya Pradesh Fire: एमपी के इन जिलों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

बता दें कि सोमवार दिनदहाड़े झांसी रोड थाना से कुछ दूरी पर व्यस्ततम चौराहे पर हुए इस कथित नाटकीय अपहरण के घटनाक्रम के बाद आसपास सनसनी फैल गई थी, लेकिन पुलिस शुरू से ही मामले को संदिग्ध मानकर चल रही थी। यही वजह है कि छात्रा के परिजनों से मिले इनपुट और आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें समय रहते जल्द पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले में छात्रा के बयान दर्ज किए जा रहे, पुलिस का कहना है कि अगला स्टेप छात्रा की शिकायत के आधार पर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus