हापुड़। उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ छेड़छाड़, रेप जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसका ताजा उदाहरण हापुड़ जिले से सामने आया है. यहां 6 लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
दरअसल, पूरा मामला जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है. जहां 6 लोगों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले महिला को बेहोशी का इंजेक्शन दिया. जिसके बाद होटल में ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता को होटल में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए.
होश में आई पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी हापुड़ के एक मोहल्ला निवासी युवक के साथ वर्ष 2019 में हुई थी. पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था, इससे आहत होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की. इसी बीच उसकी मुलाकात बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति से हुई, उसने खुद को अधिवक्ता बताकर उसका केस लड़ने की बात कही. लेकिन महिला को पता चला कि वह वकील नहीं, बल्कि वह किसी वकील के यहां काम करता है.
इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: वाराणसी में बड़ा हादसा, 40 दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी
पीड़िता ने बताया कि एक आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद वह एक व्यक्ति के घर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया. आए दिन वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा. पीड़िता ने बताया कि 23 नवंबर को आरोपी ने उसे कचहरी बुलाया और वहां से धौलाना ले गया. धौलाना तहसील के पास स्थित एक होटल में ले जाकर पहले उसे पानी पिलाया, पानी पीने से सिर चकराने लगा, कुछ ही देर में उसे इंजेक्शन दिए गए. इनसे वह बेहोश हो गई, बारी-बारी से सभी लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
जानकारी के मुताबिक कथित अधिवक्ता समेत 6 अन्य आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. वहीं दूसरी तरफ, महिला की हातल खराब बताई जा रही है. तीन दिन से पीड़िता निजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तड़प रही है. जिसका मेडिकल तक नहीं कराया गया है, दो दिन से पुलिस बयान लेने जरूर आ रही है. पीड़िता का पिता बेटी को न्याय दिलाने के लिए बाबूगढ़ और धौलाना थाने के चक्कर लगा रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP में एक चूहे का बरेली के IVRI में हुआ पोस्टमॉर्टम, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक