लखनऊ. हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र से मुस्लिम धर्म में घर वापसी करने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. जिसमें दौलतयारपुर की रहने वाली सीमा कश्यप वापस धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम धर्म में शामिल होने और मुस्लिम धर्म का सम्मान करने के लिए दंबगों द्वारा बाध्य किए जाने की शिकायत लेकर सीएम हाउस पहुंची.

महिला का ये भी आरोप है कि धर्म परिवर्तन ना करने पर उसके पति पर हमले कराए जा रहे हैं. शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से मोहल्ला नेहरू नगर निवासी मुख़्तार अहमद की बेटी हैं. उन्होंने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म अपनाया है. महिला ने स्थानीय निवासी निर्भय कश्यप से शादी कर ली थी. दोनों का अवि नाम का बेटा भी है. पीड़िता के मुताबिक उसके रिश्तेदार मोहम्मद अनवार मन्सूरी, मोहम्मद निजामुद्दीन मन्सूरी, मोहम्मद मोनू मन्सूरी, मोहम्मद जुनैद मन्सूरी अपने कलाबाज मित्र संतोष नागर और वीरू नागर को उसके पति को मारने के लिए भेजे थे.

खतना करा दो वरना खत्म कर देंगे…

आरोप है कि विपक्षी लोग उससे कहते हैं कि या तो अपने पति और बच्चे को छोड़ो या पति बच्चे का खतना कराकर मुस्लिम धर्म में शामिल हो जाओ. वरना तुम्हारे लड़के का अपहरण कर लेंगे और तुम्हे परिवार सहित खत्म कर देंगे. पीड़िता का आरोप है कि विपक्षी दबंग, भूमाफिया और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं. वे हरे पेड़ो की कटाई करते है. इन लोगों की पुलिस से साथ अच्छी सांठ-गांठ है. स्थानीय पुलिस पीड़िता की सुनवाई नहीं कर रही है. बिना केस दर्ज किए जांच के नाम पर पुलिस ने उल्टा पीड़िता को ही दोषी साबित कर दिया.

मामले की शिकायत लेकर पीड़ित महिला सीएम योगी के आवास पहुंच गई. जहां सीएम के ना मिलने पर वह इको गार्डन में अपने पति के साथ आमरण अनशन पर बैठ गई है.