UP के हरदोई में UP पुलिस के SHO ने बिजली विभाग में तैनात लाइनमैन की बाइक का चालान काटा तो लाइनमैन ने भी तत्काल अपनी ताकत का अहसास कराया. तुरंत ही कोतवाली सवायजपुर की लाइट काटकर थाने की बत्ती गुल कर दी. लाइनमैन ने बिजली काटते हुए वीडियो बनवाया और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. लाइट काटने के बाद लाइनमैन ने कहा वह ऑन ड्यूटी था और क्षेत्र में फाल्ट सही करने जा रहा था.

लाइनमैन का कहना है कि वह बाइक से लाइन की पेट्रोलिंग कर रहा था, उसे बार-बार रुककर लाइन चेक करनी पड़ रही थी, जिसके चलते उसने हेलमेट नहीं लगाया. इधर बिजली विभाग के अवर अभियंता ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.
इसे भी पढ़ें : कभी देखा है ऐसा मेला? यहां होती है खच्चरों की खरीदी-बिक्री, एमपी के सलीम ने खरीदा सबसे महंगा खच्चर, CG के व्यापारी भी पहुंचे
पुलिस पर ही हो गई कार्रवाई
बता दें कि जिले में इन दिनों यातायात नियमों की जागरूकता को लेकर पुलिस बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सवायजपुर पुलिस ने बाइक से लाइन की पेट्रोलिंग कर रहे लाइनमैन की बाइक का चालान कर दिया था. ऐसे में बिजली विभाग के कर्मचारी लाइनमैन उपेंद्र यादव का चालान करना पुलिस को भारी पड़ गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें