हरदोई. संपत्ति का लालच बहुत बुरा होता है. ये हमने फिल्मों में भी देखा है और ऐसे कई मामले वास्त्व में भी सामने आए हैं. संपत्ति के लिए अपने ही अपनों के खून के प्यासे हो जाते हैं. संपत्ति के लिए हमने कई घर भी उजड़ते देखे हैं. ऐसे कई मामले आए दिन समाज में देखने और सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के चतरखा गांव के सामने आया है.

यहां एक घर के बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने एक खूनी रूप ले लिया. जब बेटे ने अपने ही पिता की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद घटित हुई. जानकारी के मुताबिक आरोपी सुखमन का अपने पिता राजीव से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई. आरोप है कि नशे में धुत सुखमन ने ईंटों से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें : मौत का रिजल्टः दूसरी बार छात्र 10वीं में हुआ फेल, जान देने से पहले माता-पिता को दी ये चीज

मुकदमा दर्ज

घायल राजीव को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे सुखमन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.