हरिद्वार में सावन के मौके पर आस्था और प्रेम की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. आस्था का एक अनोखा नजारा कैद किया गया है. यहां एक महिला ने अपने अस्वस्थ पति को पीठ पर बैठाकर भगवान शिव के दर्शन कराए. इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोग प्रेम और भक्ति की सच्ची तस्वीर बता रहे हैं.
पति को अपने कंधों पर लिए बाबा के दर्शन को पहुंची पत्नी का यह दृश्य देख लोग हैरान रह गए. लोग श्रद्धा से भर उठे. महिला की जिंदादिली देख लोगों में कौतुहल है.
इसे भी पढ़ें : ऋषिकुल हाइवे पर बवाल : कांवड़ियों ने महिला को घेरकर पीटा, VIDEO देखकर भड़के लोग
जानकारी के मुताबिक मोदीनगर के रहने वाले सचिन सालभर पहले पैरों से लाचार हो गए. इस दिव्यांग स्थिति में भी उन्होंने हरिद्वार जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने का संकल्प लिया. जिसके बाद पति की इच्छा को पूर्ण करने का जिम्मा उनकी पत्नी ने उठाया. वह अपने पति को हरिद्वार लेकर गई और कंधों पर बैठाकर मंदिर में दर्शन कराए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक