केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए इसे दलित विरोधी पार्टी बताया है और कहा है कि इसने कुमारी शैलजा और अशोक तंवर जैसे दलित नेताओं का अपमान किया है. अमित शाह हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टोहाना में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने हैं.

अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी है. कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं का अपमान किया है, चाहे वह अशोक तंवर हों या बहन कुमारी शैलजा. कांग्रेस ने सभी का अपमान किया है.” “जब कांग्रेस की सरकार थीं तब  दिल्ली के दामाद को खुश करने के लिए हरियाणा किसानों की भूमि कौड़ी के मोल बिकी. हुड्डा साहब की सरकार में, डीलरों का बहुत दबदबा था, दामाद का दबदबा था और भ्रष्टाचारियों का दबदबा था. भाजपा ने डीलर और दामाद की सरकार को खत्म कर दिया है.

राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर अमित शाह ने कहा, ” सिख गुरुओं पर पूरा देश नाज करता है. हर घर में नानक देव महाराज की तस्वीर लगी है और ये राहुल बाबा कहते हैं कि सिखों को भारत में पगड़ी पहनने की स्वतंत्रता नहीं है, सिखों को भारत में कड़ा पहनने की स्वतंत्रता नहीं है, गुरुद्वारा जाने की इजाजत नहीं है. राहुल बाबा, किस भारत की आप बात कर रहे हैं. यहां हम सब शान से पगड़ी बांधकर गुरुग्रंथ साहब के सामने मत्था टेकते हैं.”

अमेरिका में  राहुल गाँधी बोले की विकास होने के बाद आरक्षण की जरूरत नहीं हैं. आप बताइये आरक्षण चाहिए या नहीं. कांग्रेस की हथीन से लेकर पलवल तक रैलियां होती है , पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते है. राहुल गाँधी जी रोकते भी नहीं हैं. आपकी सभा में राहुल बाबा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते है., किसको खुश करना चाहते हो ? ये राहुल गाँधी NC के साथ मिलकर कश्मीर में कहते है.  की हम धारा 370 को वापिस लाएंगे, सारे आतंकियों को छोड़ देंगे. ये क्या इनकी तीसरी पीढ़ी भी आ जाये, तब  भी धारा 370 वापिस नहीं आएगी.’