मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में आए दिन किसी न किसी की पिटाई के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इंदौर, रीवा, उज्जैन, देवास, नीमच और अब हरदा के बाद ऐसा ही एक ताजा मामला होशंगाबाद जिले में सामने आया है. यहां किन्नर और एक व्यक्ति की कुछ युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में पति ने की पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग

दरअसल, दोनों घटना 23 अगस्त की होशंगाबद के देहात थाना क्षेत्र की है. जहां तीन युवकों ने एक ही दिन दो अलग-अलग जगह मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. पहली घटना होशंगाबाद के ग्राम बुधवाडा की बताई जा रही है. वीडियो में सफ़ेद शर्ट पहने गले में भगवा गमछा डाले एक युवक जूते से एक अन्य युवक की पैसे को लेकर बात करते हुए जमकर पिटाई कर रहा है. वहीं एक अन्य युवक पिटाई करते युवक को पकडडे हुए नजर आ रहा है तो तीसरा युवक मारपीट का वीडियो बना रहा है.

इसे भी पढ़ें ः अस्पताल के कर्मचारी का नर्सिंग होम में फंदे से लटकता मिला कंकाल, 3 महीने से गायब था युवक

जानकारी के मुताबिक दूसरी घटना का पिटाई का वीडियो इटारसी रोड नेशनल हाईवे- 69 पर स्थित रेलवे डबल फाटक का है. जहां मामूली बात पर उसी युवक ने एक किन्नर के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहा है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद जांच अधिकारी एसआई प्रवीण मालवीय ने बताया कि मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक की पहचान कर ली गई है. वीडियो के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः MP में बिजली संकट पर उलझी सरकार, 2 मंत्रियों के विरोधी बयान पर कांग्रेस की शिवराज को नसीहत, कहा- मंत्रिमंडल संभालिए नहीं तो गिर जाएगी सरकार