होशियारपुर में नेशनल हाईवे पर युवती द्वारा इंस्टाग्राम रील (Instagram reel) बनाने के चक्कर में सभी नियमों को तार-तार करते हुए थार के बंपर पर बैठकर चलती गाड़ी में डांस किया गया था।

अब पुलिस ने थार को कब्जे में लेकर युवती और कार सवार अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम पर गौरी विरदी नाम की इस इन्फ्लूएंसर की वीडियो लगातार लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही थी।

वीडियो लगातार ट्रेंड किए जा रहा था, जिसके बाद हरकत में आई दसूहा पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कार चालक युवती व कार में सवार अन्य व्यक्तियों पर ट्रैफिक एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि युवती द्वारा थार पर बैठकर जो रील बनाई गई, वह दसूहा के पास नेशनल हाईवे पर बनाई गई थी। उक्त वीडियो लगातार वायरल हो रही थी। इसी वीडियो के चलते पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस पर लगाया और इसका एड्रेस पता किया गया। यह गाड़ी करीबी गांव उस्मान शहीद की निकली जिसे दसूहा थाना में लाकर बॉन्ड कर दिया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत डेंजर्स ड्राइविंग सहति विभिन्न नियमों के उल्लंघन संबंधी चालान कर दिया गया है।
In Hoshiarpur, the rules were violated for making an Instagram reel on the National Highway, legal action started