स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-14 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच खेला गया। आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया। मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक खिंचा, जहां आरसीबी ने टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है।

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की बात करें तो पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और क्रिस लिन मैदान पर उतरे, जहां रोहित शर्मा ने 15 गेंद में 19 रन की पारी खेली, थोड़ी अनलकी रहे और रन आउट हो गए रोहित शर्मा ने पारी में एक चौका और एक सिक्सर लगाया, इसके अलावा क्रिस लिन ने   35 गेंद में 49 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में क्रिस लिन ने 4 चौका और 3 सिक्सर लगाया, सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंद में 31 रन बनाए पारी में 4 चौका और एक सिक्सर लगाया, ईशान किशन ने 19 गेंद में 28 रन बनाए, पारी में 2 चौका और एक सिक्सर लगाया, हार्दिक पंड्या ने 10 गेंद में 13 रन बनाए, पारी में 2 चौका लगाए कोई सिक्सर नहीं लगा सके, कीरोन पोलार्ड ने 7 रन बनाए, बड़ी पारी नहीं खेल सके क्रुणाल पंड्या ने भी 7 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की गेंदबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने जहां 4 ओवर में 22 रन खर्च किए कोई विकेट हासिल नहीं कर सके,  काइले जैमिंन्शन ने 4 ओवर में 27 रन खर्च किए कोई विकेट नहीं, फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल ने सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाज साबित हुए युजवेंन्द्र चहल ने 4 ओवर में 41 रन लुटाए कोई विकेट हासिल नहीं कर सके, शहबाज नदीम ने एक ओवर में 14 रन खर्च किए कोई विकेट नहीं, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 27 रन खर्च किए सबसे ज्यादा 5 विकेट निकाले। डॉन  क्रिस्टियन ने 2 ओवर में 21 रन खर्च किए, कोई विकेट हासिल नहीं कर सके, वाशिंगटन सुंदर ने एक ओवर में 7 रन खर्च किए एक विकेट हासिल किया।

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की बल्लेबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के बल्लेबाजों की बात करेंतो पारी की शुरुआत करने के लिए वाशिंगटन सुंदर और विराट कोहली उतरे, जहां वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंद में 10 रन बनाए, विराट कोहली ने 29 गेंद में 33 रन की पारी खेली, पारी में 4 चौका लगाया, कोई सिक्सर नहीं लगाया, रजत पाटीदार ने 8 रन बनाए, ग्लेन मैक्सवेल जो कि अच्छे लय में नजर आ रहे थे 28 गेंद में 39 रन की पारी खेली, पारी में 3 चौका और 2 सिक्सर लगाए, शहबाज अहमद ने एक रन ही बना सके, इसके अलावा मैच के आखिरी ओवर्स में एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर से कमाल की बल्लेबाजी की और आरसीबी के लिए संकटमोचक बने, और मैच को आखिरी तक लेकर गए लेकिन मैच में थोड़ी अनलकी रहे और दो गेंद रहते ही रन आउट भी हो गए डिविलियर्स ने 27 गेंद में 48 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में डिविलियर्स ने 4 चौका और 2 सिक्सर लगाया। और इस तरह से एक रोमांचक  घमासान में आरसीबी की टीम ने 2 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी

हर बार की तरह इस बार भी मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी  भी काफी सधी और बैलेंसिंग नजर आ रही है, जहां मुंबई इंडियंस के गेदंबाजी में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर स कमाल की गेंदबाजी की, मुंबई  इंडियंस के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने जहां 4 ओवर में 26 रन खर्च किए 2 विकेट निकाले, ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में एक विकेट लिया और 36 रन खर्च किए, मैक्रो जैन्सन ने 4 ओवर में 28 रन खर्च किए और 2 विकेट निकाले। क्रुणाल पंड्या ने  4 ओवर में 25 रन खर्च किए 1 विकेट निकाले, राहुल चाहर ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 43 रन लुटाए कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।