हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश इंदौर में एक कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर लसूड़िया थाना पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता कानून के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी युवक का नाम अब्दुल कलाम बताया गया है, जो कॉल सेंटर में एमओ के पद पर कार्यरत था।

READ MORE: सरकारी लॉ ऑफिसर नियुक्ति मामला: हाईकोर्ट ने शासन और महाधिवक्ता को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

पीड़िता के अनुसार, आरोपी काम के दौरान लगातार उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता रहा। मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने कॉल सेंटर से रिजाइन भी दे दिया, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। कंपनी का दो माह का नोटिस पीरियड होने के कारण युवती जब रोजाना काम पर जा रही थी, तब भी आरोपी उसे रास्ते में परेशान करता रहा। लगातार उत्पीड़न से तंग आकर एक दिन युवती का गुस्सा फूट पड़ा। रास्ते में ही उसने आरोपी की जूतों से पिटाई कर दी। इसके बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत लसूडिया थाने में दर्ज कराई।

READ MORE: अनुशासनहीनता की हद: स्कूल प्रबंधन सोया रहा, 8 फीट की बाउंड्री फांद कर स्कूल से बंक मारती नजर आई छात्राएं, Video वायरल 

पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत के आधार पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।यह मामला एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर जिम्मेदारियां कितनी गंभीरता से निभाई जा रही हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H